संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Thu, 23 Nov 2023 12:42 AM IST
उरई। वीरांगना झलकारी बाई की जयंती शहर में धूमधाम से मनाई गई। जिला एकीकरण समिति एवं कोरी समाज के संयुक्त तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा पर जगह-जगह फूल बरसाए गए। शोभायात्रा टाउनहॉल से शुरु की गई। जो शहर के शहीद भगत सिंह चौराहा होते हुए कोंच बस स्टैंड स्थित झलकारी बाई पार्क पहुंची। जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय कोरी कोली समाज के अध्यक्ष व गुजरात सरकार के मंत्री कुंंवरजी भाई बाबलिया ने की। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद बृजलाल ने लोगों की मांग पर झांसी में वीरांगना झलकारी बाई के नाम पर केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने का मामला सदन में रखने के साथ पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने उठाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री मनोहरलाल उर्फ मन्नू कोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, विधायक गौरीशंकर वर्मा, मूलचंद्र निरंजन, प्रलुव्य निरंजन, रणविजय निषाद, कामता प्रकाश वर्मा, अजय इटौरिया, सीपी गुप्ता ने अपने विचार रखे। (संवाद)