संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Thu, 23 Nov 2023 01:35 AM IST
चित्रकूट । शार्ट सर्किट से बंद मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आनन-फानन स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर बिग्रेड के देर पहुंचने पर लोगों ने आग पर काबू पाया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।
कर्वी कोतवाली अंतर्गत द्वारिकापुरी मोहल्ला निवासी देवीदीन प्रजापति का मकान है, जो पिछले दो माह से बंद पड़ा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उनका पुत्र दिलीप कुमार ने दो महीने पहले मकान से सामग्री ले गया था। मंगलवार की रात्रि मकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई।
धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मौके पर कोतवाली पुलिस टीम भी पहुंची। कोतवाल अजीत कुमार पांडेय ने बताया कि मकान लगभग दो माह से बंद है। मकान में कोई नहीं रहता था और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।