Spread the love


बबेरू। शादी टूटने से आहत होकर फंदा लगाकर खुदकुशी करने वाली छात्रा के प्रकरण में पिता की तहरीर पर दो भाइयों के खिलाफ कोतवाली में आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। उधर, छात्रा के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कराया गया है।

कोतवाली क्षेत्र के दतौरा गांव निवासी बीए फाइनल की छात्रा ज्योति (22) ने मंगलवार को दोपहर के समय अपना कमरा बंद कर दुपट्टे से पंखे के छल्ले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। घटना के संबंध में पिता शिव पूजन वर्मा ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री ज्योति की शादी कर्वी निवासी लवकुश कुमार के साथ तय हो गई थी।

तिलक और बयाना भी हो गया था। शादी 29 फरवरी 2024 को होना थी। इसकी जानकारी जब पड़ोसी बच्छराज व राजेश कुमार को हुई तो उन्होंने यह कहते हुए कि हमारे रिश्तेदारों के यहां अपनी लड़की की शादी कैसे तय कर लिया। यह शादी वह नहीं होने देंगे। दोनों भाइयों ने लड़के पक्ष को गलत सूचना देकर शादी तुड़वा दी। इस घटना से आहत होकर उनकी पुत्री ज्योति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

बबेरू कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर दो भाइयों पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। छात्रा के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कराया गया है। आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *