संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Thu, 23 Nov 2023 12:38 AM IST
उरई। लापरवाही से सफाई करने से सफाई कर्मचारियों के साथ दुर्घटना भी हो सकती है। इस लिए बिना उपकरण और टीम के नालों, सीवरों, सेप्टिक टैंकों की सफाई नहीं करती चाहिए। ये बात एक दिवसीय कार्यशाला में पालिका ईओ विमलापति नें कहीं। नगर पालिका में बुधवार को लखनऊ से नेशनल डेवलपमेंट कारपोरेशन की टीम आई। सफाई कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला हुई। इसमें सफाई को लेकर आए नए नियमों के बारे बताया। टीम लीडर इकबाल अहमद ने बताया कि सफाई के लिए उपकरण मिलते हैं। इसमें दस्ताने, जूते, मास्क, ड्रेस होती है। सीवर टैंक, सेप्टिक टैंकों की सफाई के समय इनका प्रयोग जरूरी है। ईओ ने कहा कि कर्मचारियों को वार्ड के हिसाब से उपकरण दिए गए हैं। सफाई निरीक्षक ओमप्रकाश चौधरी व कर्मचारी मौजूद रहे।