मुहम्मदाबाद। डकोर ब्लॉक के सिमरिया घाट पर एसडीएम ने छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान निजी भूमि क्षेत्र पर अवैध खनन पाए जाने पर एसडीएम ने पट्टा संचालक पर 63 लाख रुपये के जुर्माने की संस्तुति की। एसडीएम की कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
बता दें कि डकोर क्षेत्र में अलग-अलग घाटों के अलग-अलग लोगों के पट्टे हैं। कुछ लोगों के पास अस्थायी अनुमति है। एसडीएम को सूचना मिली कि सिमिरिया के एक घाट पर पट्टा संचालक द्वारा निर्धारित क्षेत्र के अलावा निजी भूमि से अवैध खनन किया जा रहा है।
इस पर एसडीएम ने टीम के साथ छापेमारी की। सूचना सही मिलने पर एसडीएम ने पट्टा संचालक पर 63 लाख रुपये जुर्माना लगाने की संस्तुति जिलाधिकारी से की।
एसडीएम ने बताया कि छापेमारी से पहले ही वाहन चालक वाहन लेकर भाग गए थे। उन्होंने बताया कि इस संचालक के खिलाफ पहले भी दो बार छापेमारी कर जुर्माने की कार्रवाई की जा चुकी है। संचालक द्वारा लगातार की जा रही मनमानी के लिए डीएम से कड़ी कार्रवाई की संस्तुति की है।