माधौगढ़ (उरई)। मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा है। पैर में गोली लगने से गिरोह का सरगना घायल हो गया। सरगना के खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें सात मामले कानपुर नगर में हैं। माधौगढ़ में पिछले दिनों हुई चोरी की बड़ी घटना में भी इस गिरोह का हाथ था। बदमाशों के पास से चोरी के आभूषण, नकदी और तमंचे बरामद हुए हैं।
एएसपी असीम चौधरी ने बताया कि रविवार की रात एसओजी प्रभारी को सर्विलांस टीम से माधौगढ़ क्षेत्र में कुछ बदमाशों की मौजूदगी की सूचना मिली। इस पर एसओजी और सर्विलांस टीम ने माधौगढ़ पुलिस के साथ तलाशी अभियान शुरू किया। महाराजपुरा बंबे के पास चोरी के माल का बंटवारा कर रहे बदमाशों को घेरने का प्रयास किया। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी फायरिंग में गोली एक बदमाश के पैर में लग गई। इसकी पहचान कुठौंद के सैदपुर उवारी गांव के आशू उर्फ प्रिंस के रूप में हुई। यह बदमाश जिलास्तर की डी-43 गैंग का सरगना है। उसके दो साथियों रामपुरा के बघावली के सुनील कुमार कुशवाहा और बाबू कुशवाहा को भी पकड़ लिया गया। उनके पास से भारी मात्रा में सोने व चांदी के चोरी किए आभूषण, पांच हजार 790 रुपये, मोटरसाइकिल, दो तमंचे, कारतूस बरामद हुए। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। इन अभियुक्तों ने पुलिस को कबूला कि माधौगढ़ कस्बे में साले की शादी में गए जीजा और उसके घर आए दो रिश्तेदारों के कीमती सामान चुरा लिए थे।