संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Tue, 28 Nov 2023 12:36 AM IST
चित्रकूट / शिवरामपुर। ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। इसके अलावा अन्य घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने एक को प्रयागराज रेफर कर दिया।
कर्वी कोतवाली अंतर्गत खरौंध निवासी सत्यरोहन वर्मा (32) व बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के ऐंचवारा निवासी गौलाल (37) मुख्यालय स्थित गल्ला मंडी में पल्लेदारी करते हैं। रविवार की रात्रि को दोनों गल्ला मंडी से वापस अपने घर बाइक से जा रहे थे। जैसे ही वह रेहुंटिया गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने अचानक ट्रैक्टर को रोक दिया। जिसके चलते दोनों ने खड़े ट्रैक्टर में भिड़कर घायल हो गए। बाइक सवार सत्यरोहन ने हेलमेट पहना था। चिकित्सकों ने गौलाल को प्रयागराज रेफर कर दिया।
शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के पथरौड़ी निवासी जानकी (30) व प्यारेलाल (35) बाइक से भरतकूप कस्बा रविवार की शाम को बाइक से जा रहे थे। जैसे ही वह पथरौड़ी मोड़ के पास पहुंचे तो सामने जानवर आ गया। जिसे बचाने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों गिरकर घायल हो गए। बाइक सवार जानकी ने हेलमेट नहीं पहना था।
इसके अलावा मध्य प्रदेश क्षेत्र के बरौंधा थाने के कुठिला पहाड़ निवासी रामनारायण रविवार की दोपहर को अपने खेत में लकड़ी काट रहे थे। अचानक पैर फिसलने से लकड़ी पर गिरकर घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।