उरई। जिले में अलग-अलग स्थानों पर डेंगू के छह मरीज और मिले हैं। इसके साथ ही डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 174 हो गई है। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरोधात्मक कार्रवाई की है।
डेंगू मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। नमन सिंह (12) पुत्र मनीष निवासी सुशीलनगर, अल्ताफ (16) पुत्र रशीद निवासी बघौरा, भूरे (7) पुत्र सुभाष निवासी नूरपुर, सयान (12) पुत्र दिलदार निवासी गणेशगंज, विशाल (24) पुत्र रामबाबू निवासी इंदिरानगर, विपिन (26) पुत्र श्रीनारायण निवासी कांशीराम काॅलोनी को बुखार आने पर डेंगू की एलाइजा जांच कराई गई। इसमें डेंगू की पुष्टि हुई।
इस पर सयान और विपिन को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर लिया गया। अन्य मरीज घरों पर इलाज ले रहे है। छह डेगू के केस आने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 174 हो गई है। संचारी रोग के नोडल अधिकारी और एसीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह का कहना है कि जो भी नए केस आए है। सभी की हालत ठीक है। स्वास्थ्य विभाग लगातार मरीजों पर नजर रखे हुए है। मरीजों के घरों में जाकर उनके परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। साथ ही उनके घरों के आसपास लार्वासाइड की दवा का छिड़काव कराया है। पुरानों पात्रों को खाली कराकर साफ सफाई के लिए सचेत किया गया है। उन्होंने कहा कि बुखार आने पर जांच जरूर कराए ताकि समय से बीमारी पर अंकुश लगाया जा सके।