संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Tue, 28 Nov 2023 12:06 AM IST
चित्रकूट । खेत में पानी लगाने गए किसान की मौत हो गई। परिजनों ने ठंड लगने से मौत होने की संभावना जताई है।
भरतकूप थाना क्षेत्र के बरछा पुरवा पतौड़ा निवासी छोटेलाल (30) रविवार की रात्रि घर से आधा किमी दूर खेत गया था। जहां वह ट्यूबवेल में वह खेत में पानी लगा रहा था। सोमवार की सुबह जब पास के अन्य किसानों ने खेत में अचेतअवस्था में छोटेलाल को अचेत देख परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो पुत्र हैं। वह दो भाईयों में बड़ा था।