Spread the love


संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Mon, 27 Nov 2023 11:59 PM IST

उरई। रेल प्रशासन ने भोपाल मंडल के चोका व बरखेड़़ा स्टेशन पर 27 नवंबर से नौ दिसंबर के बीच होने वाले नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते झांसी-कानपुर रेलमार्ग की छह ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी।

ट्रेन संख्या 22537-38 गोरखपुर से मुंबई और मुंबई से गोरखपुर जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या12589-90 गोरखपुर से सिकंदराबाद और सिकंदराबाद से गोरखपुर के बीच चलने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 11407-08 गोरखपुर से पुणे और पुणे से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन इटारसी से डायवर्ट हो जाएगी। यह ओहान-भीमसेन होते हुए कानपुर, लखनऊ के रास्ते गोरखपुर जाएंगी। ये ट्रेनें उरई स्टेशन नहीं आएंगी।

झांसी-कानपुर रेलमार्ग से गुजरने वाली सात साप्ताहिक ट्रेनें नौ दिसंबर तक निरस्त की गई हैं। इससे इस रूट से गुजरने वाले यात्रियों को दिक्कत होगी। खास बात यह है कि मुंबई और नासिक को जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी होगी। गोरखपुर, लखनऊ की ओर जाने वाले यात्रियों को बीच रास्ते में ट्रेन डायवर्जन होने के कारण बीच रास्ते में उतरना पड़ सकता है।

झांसी व उरई आने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कत होगी। इस बारे में झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी काम होता है तो थोड़ी बहुत परेशानी आती है। आगे काम पूरा होने के बाद यात्रियों को सहूलियत बढ़ जाती है। काम पूरा होने के बाद यात्रियों को राहत मिलेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *