संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Tue, 28 Nov 2023 12:05 AM IST
चित्रकूट। भारतरत्न नानाजी देशमुख की स्मृति पर आयोजित अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट (पुरुष- महिला चित्रकूट चैलेंज कप) का आयोजन 17 दिसंबर से होगा। चित्रकूट स्पोट्र्स क्लब व दीनदयाल शोध संस्थान के सहयोग से सारे मैच उद्यमिता विद्यापीठ के खेल मैदान में होंगे।
टूर्नामेंट को लेकर चित्रकूट स्पोट्र्स क्लक के पदाधिकारियों की बैठक शहर के चित्रकूट इंटर कॉलेज सभागार में हुई। संरक्षक पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र ने कहा कि 17 से 25 दिसंबर तक चित्रकूट चैलेंज कप का आयोजन होगा। सभी टीमों के उत्तम आवास व भोजन व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।
संरक्षक अशोक गुप्ता ने टूर्नामेंट के बेहतर कार्यान्वयन एवं संचालन का सुझाव दिया। आयोजन समिति के अध्यक्ष डीसीबी चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने की बात कही।