कदौरा। विकास योजनाओं की हकीकत परखने के लिए मंगलवार को प्राविधिक परीक्षक टीएसी मोहम्मद शाह आलम ने विकास खंड कदौरा के बसरेही, निस्बापुर, गुलौली और सुरौला का निरीक्षण किया। टीम ने वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 और 2023-24 में कराए गए कच्चे पक्के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर विकास कार्यों की हकीकत देखी।
टीम ने मनरेगा कार्यों में श्रमिकों को शत प्रतिशत रोजगार देने के साथ भुगतान कराने का आदेश दिया। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि मनरेगा की मजदूरी का भुगतान श्रमिकों को हो गया है। मैटेरियल का पैसा शासन से न आने के कारण भुगतान नहीं हो पाया है।
परीक्षक टीएसी मोहम्मद शाह आलम ने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें, लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान अवर अभियंता अमित मिश्रा, अरविंद पाल,प्रवीण द्विवेदी,रहमत खान,प्रधान प्रतिनिधि हबीब बेग, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।