अमर उजाला इंपैक्ट
कृषि अफसरों ने डेली, पुनावली और रक्सा में खाद विक्रेताओं के यहां की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। खाद पर खूब मुनाफाखोरी चल रही है। मंगलवार को जब अमर उजाला ने मौजूदा हालातों को उजागर किया तो अफसरों की नींद
टूट गई और खाद की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापे पड़े। स्टाक से लेकर पिछले दस दिनों में हुई बिक्री का रिकार्ड चेक किया गया। किसानों से भी खाद के संबंध में जानकारी की गई।
बता दें कि सहकरी समिति पर खाद न पहुंच पाने के चलते रक्सा और आसपास के निजी खाद विक्रेताओं ने डीएपी मनमाने दामों पर बेचते हुए जमकर मुनाफाखोरी की। 1,350 में मिलने वाली डीएपी 1600 रुपये तक में किसानों को थमा दी गई। अमर उजाला ने मंगलवार को खाद में शुरू हुई मुनाफाखोरी, किसानों को 1600 की मिली 1350 वाली बोरी शीर्षक से खबर प्रकाशित की। खबर प्रकाशित होते ही मंगलवार को एआर सहकारिता हिमांशु कुमार और जिला कृषि अधिकारी केके सिंह ने गांव डेली, रक्सा और पुनावली पहुंचकर निजी विक्रेताओं के यहां जांच की। यहां दुकानदारों के बिक्री रजिस्टरों के साथ ही गोदाम में स्टॉक की गई डीएपी का रिकॉर्ड भी खंगाला गया। इस दौरान सभी दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
सूचना प्राप्त होने के बाद जिला प्रशासन की टीम के साथ निजी खाद विक्रेताओं के गोदामों की जांच की है। इसकी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को भी भेजी गई है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
केके सिंह, जिला कृषि अधिकारी।