Spread the love


पर्यटन विभाग करेगा निर्माण, डीएम के निर्देश पर कार्ययोजना तैयार करने में जुटा विभाग

संवाद न्यूज एजेंसी

ललितपुर। नगर क्षेत्र में आधुनिक चौपाटी विकसित करने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने पर्यटन विभाग व नगर पालिका को सौंप दी है। दोनों विभागों ने इस स्थान का संयुक्त निरीक्षण किया। यहां पर पार्किंग स्थल, वॉल पेंटिंग व कामर्शियल कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा।

नगर के बीचों बीच पुरानी तहसील से जीआईसी होते हुए एसपी ऑफिस को जाने वाली सड़क उपयोग जिला प्रशासन ने चौपाटी के रूप में प्रयोग करने का निर्णय लिया। जिसके लिए चलते जिलाधिकारी स्वयं इस स्थान का जायजा लिया। उन्होंने यहां पर आधुनिक चौपाटी विकसित करने की योजना तैयार करने के लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए, पर्यटन विभाग ने स्थलीय निरीक्षण कर वहां के लिए कार्ययोजना तैयार करने में जुट गया है। इस चौपाटी की विशेष बात यह होगी, कि यहां पर लगने वाली दुकानों का एक जैसा ही आधार व डिजाइन होगी, साथ ही इस स्थान पर जनपद के पर्यटन स्थलों के चित्र लगाए जाऐंगे। इसके अलावा शासन की योजनाओं व संदेशों को प्रदर्शित किया जाएगा।

बंदरगुढ़ा में पर्यटन विभाग कराएगा सड़क निर्माण

बंदरगुढ़ा में वीआईपी गेस्ट हाउस के तक गांव से पहुंचने वाली सड़क निर्माण के लिए जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग को निर्देश दिए हैं। पर्यटन विभाग सड़क की भूमि का अवलोकन कर उस पर सड़क निर्माण की कार्ययोजना तैयार कर रही है।

जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण के बाद चौपाटी निर्माण व सड़क निर्माण के निर्देश दिए हैं, जल्द की कार्ययोजना तैयार कर उनके सामने प्रस्तुत की जाएगी।

हेमलता, जिला पर्यटन अधिकारी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *