संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Wed, 29 Nov 2023 12:22 AM IST
चित्रकूट। पुरानी रंजिश के चलते खेत में धान काट रहे किसान को गांव के चार लोगों ने मारपीट कर मरणासन्न दशा में छोड़कर भाग गए। पीडि़तों ने आरोप लगाया कि थाना पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया। ऐसे में पीडि़त ने एसपी को पत्र लिखकर उचित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
सरधुवा थाना क्षेत्र के वीरधुमाई सुर्की गांव निवासी किसान बल्लू ने बताया कि आरोपियों से पांच वर्ष पूर्व पानी को लेकर विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते रविवार को वह खेत में धान काटते समय गांव के राज बहादुर व उसके दो पुत्र केशन, नानबाबू के अलावा नत्थू आए और लाठी डंडो से जमकर मारापीटा। मरणासन्न दशा में छोड़कर चले गए। परिजनों ने आनन फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद वह थाने जाकर तहरीर दिया, लेकिन मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई। जबकि उसका हाथ टूट गया, सिर में गंभीर चोटे आई है।
मंगलवार को पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उचित धाराओं में मामला दर्ज कर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाए। इस संबध में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने पीडित को न्याय दिलाने का आश्वासन देकर सरधुआ थाना प्रभारी से मामले में उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है।