ललितपुर। जनक जननी मेडिकल बैंक का तीन दिसंबर को जनक जननी वृद्ध आश्रम पारसनाथ कॉलोनी में शुभारंभ होगा। इस संबंध में रविवार को जैन सेवा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया।
आचार्य विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद एवं मुनि सुधा सागर महाराज के प्रेरणा से श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति के अंतर्गत जैन सेवा समिति ने जनक जननी वृद्ध आश्रम का संचालन पारसनाथ कॉलोनी में महिला वृद्ध आश्रम के रूप में किया जा रहा है जिसमें लगभग आठ महिलाएं लाभांवित हो रही हैं। अब जैन सेवा समिति की ओर से सेवा के क्षेत्र में सर्व समाज के लोगों को हाइड्रोलिक पलंग व्हीलचेयर, वॉकर, रबड़ वाले गद्दे एवं सेक्शन मशीन निशुल्क उपयोग हेतु उपलब्ध कराने के लिए जनक जननी मेडिकल बैंक का शुभारंभ रविवार को जनक जननी वृद्ध आश्रम पारसनाथ कॉलोनी में सुबह 10:30 बजे किया जाएगा जिसमें जो भी मरीज को उपयोग के लिए आवश्यकता होगी उसके लिए जननी मेडिकल बैंक से निशुल्क मेडिकल उपकरण दिए जाएंगे जिसके लिए सुधीर जैन सिंचाई विभाग को जनक जननी मेडिकल बैंक का प्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक में सुरेश बाबू जैन,सतीश जैन बंटी उपाध्यक्ष,सुधीर जैन,संजीव अनोरा, शशांक जैन, दीपक बुखारिया, सत्येंद्र जैन एवं मनीष नायक मौजूद रहे।