उरई। उरई विकास प्राधिकरण (ओडीए) के सचिव व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार एवं विकास प्राधिकरण के अभियंता प्रमोद पटेरिया, सुधीर सिंह एवं विजय कुमार ने मंगलवार को चुर्खी चौराहे से जालौन चौराहे तक एवं जालौन रोड, जेल रोड, कोंच बस स्टैंड से झांसी चुंगी तक हो रहे निर्माण एवं संचालित विवाहघर एवं पेट्रोल पंप आदि का निरीक्षण किया। स्वीकृत मानचित्र की जांच की।
टीम ने गहरोत्रा पेट्रोलपंप, दिवोलिया पेट्रोलपंप, चाचा भगवानदास पेट्रोलपंप, जानकी पैलेस विवाहघर, सरकार पैलेस विवाहघर, माधव पैलेस विवाहघर, ईशा गार्डन विवाहघर, राजपाल रिजॉर्ट विवाहघर आदि लोगों के मानचित्र की जांच की। बिना मानचित्र के भवनों एवं स्वीकृत मानचित्र से विपरीत हुए निर्माण एवं किए जा रहे उपयोग पर प्राधिकरण ने 19 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अभियान में अब प्राधिकरण क्षेत्र में हो रहे निर्माण का सघनता से जांच की जाएगी। बिना मानचित्र निर्माण पर करवाई की जाएगी। अभियान निरंतर जारी रहेगा। बिना मानचित्र निर्माण एवं विकास कार्यों पर ध्वस्तीकरण की भी कार्यवाही की जाएगी।