उरई। इकलासपुरा यानी स्टेडियम चौराहे के ब्लैक स्पॉट को खत्म करने के लिए डीएम ने समिति गठित की है। साथ ही एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को 15 दिन में ब्लैक स्पॉट समाप्त करने के निर्देश दिए हैं।
अमर उजाला में 27 नवंबर को इन चौराहों पर जरा संभलकर…चूके तो हो सकता है बड़ा हादसा… शीर्षक से खतरनाक चौराहों से अलर्ट करते हुए समाचार प्रकाशित हुआ था। डीएम ने इसे गंभीरता से लिया है। मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा बैठक बुलाई गई। इसमें सख्त तरीके से इकलासपुरा के साथ ही अन्य चौराहों और मार्गों पर ब्लैक स्पॉट खत्म करने के भी निर्देश दिए। डीएम ने ऐसा न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
पुलिस विभाग को दुर्घटनाओं की सूचना सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी प्रपत्र पर भरकर व चिकित्सा विभाग को भी सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी एसओपी में मेडिकल एक्शन प्लान बनाकर पुलिस, परिवहन विभाग, एनएचएआई और सचिव जिला सड़क सुरक्षा समिति को देने को कहा। बिजली विभाग के अधिकारियों की फटकार लगाई। वाहन चालकों के चालान, लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई और डीआईओएस से जागरूकता अभियान को लेकर कहा।
हाईवे पर खड़े होने वाले वाहनों को लेकर नाराजगी जताई। ऐसे वाहनों पर कार्रवाई को कहा। राष्ट्रीय मार्ग पर चल रहे नवीनीकरण कार्य को 10 दिसंबर तक पूरा करने को कहा। परिवहन निगम के अधिकारियों से सवारियों को बस स्टैंड के अंदर से ही बैठाने को कहा। पीडल्लूडी निर्माण खंड के एक्सईएन सुनील कुमार, अमित सक्सेना, केसरी प्रकाश, डीआईओएस राजकुमार पंडित, श्रम प्रवर्तन अधिकारी जगदीश वर्मा, टीआई संजय कुमार यादव मौजूद रहे।