Spread the love


संपर्क मार्ग, टिन शेड चबूतरा व घाटों के निर्माण कार्य हैं प्रस्तावित

संवाद न्यूज एजेंसी

ललितपुर। जिला पंचायत दस करोड़ की लागत से विकास कार्य कराने जा रही है। इन विकास कार्यों में जिले प्रमुख सड़कें शामिल हैं। जिसके लिए निविदा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई। इससे जनपद के ग्रामीण इलाकों के संपर्क मार्गों की दशा में सुधार आएगा।

जिला पंचायत साढ़े आठ करोड़ लागत से ग्रामीण इलाकों में संपर्क मार्ग बनाने जा रही है, इसमें अधिकांश ऐसे संपर्क मार्ग हैं, जो काफी जीर्णशीर्ण हो चुके हैं। इन मार्गों में नाराहट से अमझरा घाटी के ओर जाने वाला मार्ग है, जिसकी लागत करीब 56 लाख रुपये आंकी गई है। करीब 40 लाख रुपये की लागत से हंसरी से लिधौरा संपर्क मार्ग, 55.56 लाख रुपये की लागत से गुढ़ा-अस्तौन मार्ग, 41लाख की लागत से सतौरा से सजनाम सतौरा मार्ग शामिल हैं। इस प्रकार कुल 43 विकास कार्यों की निविदा प्रक्रिया चलन सार है।

एक करोड़ 25 लाख की लागत से होंगे 12 घाट निर्माण

जिला पंचायत बिजरौठा तालाब, घुटारी नदी, बंट तालाब, कंधारी कलां तालाब में, टेटा में तालाब पर, जखौरा में तालाब पर, कुम्हैड़ी में नाले पर, पुतलीघाट के पास नदी पर, सिंगेपुर में नदी पर, खजुरिया में नदी पर, गढि़या व सिरसी में नदी पर घाट का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित हैं। इनमें एक करोड़ 25 लाख रुपये खर्च आंकलन किया गया है।

38 लाख की लागत से दो अमृत सरोवरों में होगी पिचिंग

जिला पंचायत ने विकास खंड महरौनी के ग्राम गेंगुआ व विकास खंड बार के ग्राम बानपुर में स्थित सरोवरों में पिचिंग के कार्य की कार्ययोजना तैयार की है। इसमें करीब 38 लाख रुपये खर्च का आकंलन किया जा रहा है।

जनपद में संपर्क मार्गों की दुर्दशा सुधारने व अन्य विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार किए गए थे। जिनकी निविदा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जल्द की धरातल पर यह विकास कार्य दिखाई देंगे।-कैलाश निरंजन, अध्यक्ष जिला पंचायत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *