उरई। कालपी औद्योगिक क्षेत्र को 15 दिन के भीतर विद्युत फीडर मिल जाएगा, यानी शहर की बिजली से उन्हें अलग कर दिया जाएगा। इसके बाद फाल्ट और बार-बार होने वाले शटडाउन से उद्यमियों को निजात मिल जाएगी। इतना ही नहीं उरई मुख्य बाजार में ई-रिक्शा और लेबर स्टैंड की वजह से लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा। इनके स्टैंड मंगलम गेस्ट हाउस के पास शिफ्ट किया जाएगा।
जिला उद्योग बंधु की बैठक में डीएम राजेश कुमार पांडेय ने उद्यमियों के प्रस्तावित बिंदुओं पर बारीकी से चर्चा की। संबंधित अधिकारियों से समस्याओं के निस्तारण पर जवाब मांगा। साथ ही उन्हें जल्द दूर करने के निर्देश दिए। इस दौरान कालपी औद्योगिक क्षेत्र में बिजली समस्या को प्रमुखता से उठाया। उद्यमियों ने कहा कि शहर के ही फीडर से 18 फैक्टरियों के इस क्षेत्र को बिजली दी जा रही है। इससे प्रतिदिनि फॉल्ट और ट्रिपिंग की समस्या होती है। लंबे समय से फीडर की मांग की जा रही थी, अब जब काम हुआ तो लगातार उसमें देरी हो रही है।
इस पर डीएम ने 15 दिन के भीतर फीडर शुरू करने के निर्देश दिए। बताया गया कि दो ट्रांसफार्मर रखे जा चुके हैं, खंभे भी लग गए हैं। लाइन खिंचने के बाद चालू करा दिया जाएगा। वहीं उरई मुख्य बाजार में ई-रिक्शा का स्टैंड मंगलम गेस्ट हाउस पर बनाने पर फैसला हुआ, इससे आगे ये वाहन नहीं जाएंगे। साथ ही अमोली मंदिर से घंटाघर तक लगने वाले लेबर स्टैंड को भी मौनी बाबा से मंगलम गेस्ट हाउस तक शिफ्ट किया गया है। एक दिसंबर से इसे शुरू करने के निर्देश हैं। अन्य भी कई समस्याओं के निस्तारण के लिए फैसला लिया है। इस दौरान कालपी, उरई समेत जिले के उद्यमी व कारोबारी और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।