Spread the love


उरई। झांसी कानपुर रेल मार्ग के एट पिरौना सेक्शन में मंगलवार देर शाम करीब 8 बजे के बाद कानपुर की ओर से झांसी जा रही मालगाड़ी दो भागों में बंट गई। कपलिंग टूटने से यह घटना घटी। सूचना से रेलवे अधिकारियों में खलबली मच गयी। इससे दो ट्रेनों को रोककर और दो का ट्रैक बदला गया।

यह खाली मालगाड़ी मेंटेनेंस के लिए झांसी जा रही थी। मालगाड़ी एट स्टेशन से निकली ही थी कि तभी हादसा हुआ। दो भागों में मालगाड़ी के बंटने की सूचना कंट्रोल और एट स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात डिप्टी एसएस रजनीश कुमार को दी। इस पर मौके पर पहुंची सीएंड डब्लयू की टीम ने जुगत कर किसी ट्रेन को ठीक किया। बाद में मालगाड़ी को पिरौना स्टेशन पर रोक दिया गया।

इसके चलते गोरखपुर से यशवंतपुर ट्रेन नंबर 150 23 को एट स्टेशन पर रोक कर चलाया गया। कानपुर से झांसी जाने वाली मालगाड़ी को उरई स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रोका गया। इसके चलते बरौनी से ग्वालियर जाने वाली छपरा मेल और लखनऊ झांसी इंटरसिटी को प्लेटफार्म नंबर एक से गुजारा गया। इसके चलते कानपुर से झांसी जाने वाला अप ट्रैक एक घंटे बाधित रहा। बाद में मालगाड़ी को ठीक कर ट्रैक को बहाल किया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *