– घर से खराद मशीन लेने के लिए जा रहा था बीना, रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर पटरी पर मिला था शव
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। ट्रेन की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत हो गई। उसका शव रेल पटरी पर पुलिस को पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि युवक खराद मशीन लेने के लिए ट्रेन में सवार होकर मध्य प्रदेश के बीना शहर जा रहा था।
शनिवार की रात को रेलवे स्टेशन से कुछ दूर रेल पटरी खंभा नंबर 1031 पर एक युवक का शव पड़ा हुआ पुलिस को मिला। तलाशी ली तो मोबाइल फोन व पहचान पत्र मिला। फोन पर संपर्क किया तो मृतक की शिनाख्त कस्बा नाराहट निवासी जगदीश (25) पुत्र सुखनंदन के रूप में हुई। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। बड़े भाई चंदन ने बताया कि जगदीश कस्बा में ही एक खोखे में वेल्डिंग की दुकान खोले हुए था और लोहे आदि की चीजों पर वेल्डिंग का काम करता था। शनिवार को जगदीश खराद मशीन खरीदने के लिए बीना जाने के लिए घर से निकला था। ललितपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर वह बीना जाने के लिए किसी ट्रेन में सवार हो गया था। कुछ दूरी पर जगदीश ट्रेन से गिर गया और चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक चार भाई में तीसरे नंबर का था और अविवाहित था।