संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Thu, 30 Nov 2023 12:27 AM IST
चित्रकूट। विधानसभा में चल रही शीतकालीन सत्र में सदर विधायक अनिल प्रधान ने जिले में खाद की समस्या के निराकरण की मांग की। कहा कि अधिकारी किसानों को गुमराह कर रहे हैं कि पर्याप्त मात्रा में खाद है जबकि किसानों को खाद के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। प्राइवेट दुकानों में अधिक दाम में खाद लेने पड़ रही है।
उन्होंने इसके साथ ही राजापुर क्षेत्र के चांदी से गुरगौला संपर्क मार्ग खराब होने व ग्राम पंचायत बौना पुरवा रगौली तक सड़क निर्माण व रसिन के मजरा महादेवन स्थित बाण गंंगा में पुल बनाने की मांग की।
जिला चिकित्सालय में डाक्टरों की कमी व सरधुवा व महुआ गांव में बिजली पावर हाउस का निर्माण करने सहित किसानों के ट्यूबवेल के बिल माफ करने के लिए भी कहा। विधायक अनिल प्रधान ने बताया कि इन मुद्दों को सदन में उठाने पर सरकार की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।