Spread the love


मुहम्मदाबाद (जालौन)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डकोर में बुधवार को चिकित्सा अधीक्षक डॉ. इदरीश मोहम्मद की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। इसमें मड़ोरा, करमेर, कुकरगांव की एएनएम को जन्म अनुपात की फीडिंग की कमी पर फटकार लगाई। जल्द से जल्द काम में सुधार की चेतावनी दी। वहीं मड़ोरा, ददरी मुहाना की एएनएम को गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण की फीडिंग कम होने पर उन्हें भी फटकार लगाई।

35 उप स्वास्थ्य केंद्रो पर एएनएम के कार्यों की समीक्षा हुई। एएनएम ने गांवों में टीकाकरण, परिवार नियोजन में पुरुष एवं महिला नसबंदी, हेल्थ डैशबोर्ड आदि की विस्तृत जानकारी दी। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आशीष कुमार झा ने बताया कि पात्र गृहस्थी की श्रेणी में आने वाले छह यूनिट या उससे ऊपर सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। जिन लाभार्थियों के कार्ड ऑनलाइन नहीं खुल रहे हैं, उनकी सूची तैयार कर सूचित करें। जिससे कमियां दूर की जा सके।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. इदरीश मोहम्मद ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा व पल्स पोलियो इम्यूनाइजेशन की जल्द शुरुआत होने वाली है। इसे सफल बनाने के लिए तैयारियां कर लें। सभी एएनएम एक-एक पुरुष को नसबंदी के लिए प्रेरित करेंगी। अगर लक्ष्य से कम नसबंदी होती हैं तो उनका एक दिन का वेतन काटा जाएगा। ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अर्चना गुप्ता, ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक विकास चंद्र, रविंद्र सिंह, गोविंद दास निरंजन, संपत देवी, एएनएम विमला यादव, रामवती, यूनिसेफ विनोद गिरी आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *