संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Thu, 30 Nov 2023 12:23 AM IST
चित्रकूट। तेज रफ्तार कार ने सवारियों से भरे टेंपो में टक्कर मार दी। इससे आठ लोग घायल हुए हैं। कार चालक मौके से भाग निकला। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अतर्रा कस्बे के पास से यात्रियों को लेकर टेंपो मंगलवार की शाम को चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन की ओर आ रहा था। जैसे ही टेंपो झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजामार्ग स्थित शिवरामपुर चौकी अंतर्गत भांगा नाले के पास पहुंचा तो सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी।
टेंपो में सवार मध्य प्रदेश क्षेत्र के पन्ना जिले के थाना अजयगढ़ पन्ना चौकी निवासी नरेश गुप्ता (46) पत्नी दिव्या (40), पुत्र दिव्यांशु (6) व पुत्री दिव्यांशी (4) गंभीर रूप से घायल हुए। अन्य चार यात्री मामूली रूप से घायल होने पर अन्य वाहन से बिना इलाज कराए चले गए। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।