संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Thu, 30 Nov 2023 12:23 AM IST
चित्रकूट। जिले की सबसे बड़ी कृषि उत्पादन मंडी समिति कर्वी में सुरक्षा व्यवस्था का कोई स्थाई इंतजाम नहीं है। इसके लिए करोड़ों रुपये का प्रतिदिन व्यापार करने वाले व्यापारी कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं लेकिन नियमित रूप से यहां पुलिस गश्त तक नहीं होती। एक साल के अंदर यहां पर तीन बार व्यापारियों से मारपीट, छिनैती व चार बार दुकानों का ताला तोड़कर चोरी हो चुकी है।
इन दिनों धान की बिक्री के लिए मंडी परिसर में सैकड़ों किसान पड़े हुए हैं, लेकिन वहां पुलिस की कोई भी व्यवस्था नहीं है। मंडी परिसर में 24 गल्ला व्यापारी हैं। 30 सब्जी के थोक व्यापारियों की दुकानें हैं। गल्ला व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल कहते हैं कि गल्ला मंडी परिसर नशेडिय़ों व जुआरियों का अड्डा बन गया।
अक्सर यहां अप्रिय घटना होती हैं। आए दिन चोरियां व अन्य वारदातें भी हो चुकी है, लेकिन पुलिस के कान में जूं तक नहीं रेंग रही। एक सप्ताह के अंदर व्यापारी रामजी व रामकृष्ण गुप्ता की दुकान का ताला तोडकर हजारों रुपये नगद व अनाज की चोरी हुई है। सब्जी मंडी आने के बाद यहां पर गंदगी व बदबू बढ़ गई है।