संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Thu, 30 Nov 2023 12:07 AM IST
चित्रकूट। सीडीओ अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। व्यापारियों ने ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती व बैंकों द्वारा ऋणों की फाइलों को लंबित रखने की शिकायत की। साथ ही रात्रिकालीन पुलिस गश्त कराने की मांग की है। सीडीओ ने कहा कि जिन विभागों के पोर्टल पर आवेदन लंबित है उनका समय सीमा के अंदर निस्तारण कराएं। कोई भी पत्रावली दो सप्ताह से अधिक बैंकों में लंबित नहीं रहना चाहिए।
बैठक में सीडीओ ने सभी बैंक के अधिकारियों से कहा कि जो मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आवेदकों के आवेदन पत्र उद्यम लगाने के लिए ऋण स्वीकृत हंै उनका वितरण सुनिश्चित किया जाए। अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक से कहा कि सभी बैंकों से वार्ता कर ऋण स्वीकृत कराकर वितरण कराएं। जिन बैंकों के शाखा प्रबंधक बैठक में नहीं आए हैं उनको नोटिस जारी करें।
उन्होंने अधिकारियों तथा शाखा प्रबंधकों से यह भी कहा कि दो-दो टीवी मरीजों को गोद लें। छह माह तक पोषण किट का वितरण करें। इस मौके पर जिला स्तरीय अधिकारी, उद्यमी व व्यापारी मौजूद रहे।