शाम होते ही रोडवेज बसे बसस्टैंड से हो जाती गायब, यात्री घंटो करते इंतजार….
झाँसी के कस्बा पूँछ में परिवहन निगम की बसों के चालल और परिचालक की मंशा के चलते यात्रियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। यात्री भले ही कही का भी टिकिट लिए हो लेकिन उसे यात्रा कहा तक करानी है यह सिर्फ चालक परिचालक पर निर्भर करता है। वही यात्रा में पीड़ित हुए लोगो ने बताया कि रोडवेज बस परिचालक की दवंगई देखने को बसों में मिलती है। कस्बे में शाम चार बजे के बाद झाँसी जाने के लिए शायद ही कोई बस कस्बे के अंदर से आ जाये, नही तो सभी बसे नेशनल वाईपास 27 से ही निकल जाती है। यात्री बसों का इंतजार कस्बे के बस स्टैंड पर करते रहते है। जिसमे मज़बूरन कई यात्रियों को अपने घर वापिस जाना पड़ता है, तो वही कई यात्रियों को अपनी जान जोखिम में डालकर डग्गामार वाहनों में सफर कर अपने गंतव्य को जाना पड़ता है। ऐसे में चाहे अकेली महिला हो या कोई बृद्ध रात्रि भर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही लोगो ने बताया है कि रोडवेज बस परिचालक पूँछ के यात्रीयो को बस स्टैंड से करीब दो किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर जबरन उतार देते है। वही परिवाहन निगम के आलाधिकारी अपनी आंखें बंदकर तमाशबीन बने हुए है। लोगो ने बसों को कस्बा के बस स्टैंड पर ले आने की मांग की है। इस दौरान मुख्य रूप से पवन परिहार, आनन्द प्रकाश, रज्जन, संजू, देशराज, आदि यात्री एवं कस्बा वासि मौजूद रहे।