संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Fri, 01 Dec 2023 12:02 AM IST
मऊ(चित्रकूट)। खेत से चारा लेकर पैदल घर जा रहे मजदूर की सूखे कुएं में गिरकर मौत हो गई। मऊ थाना क्षेत्र के छिवली अहिरी निवासी इंद्रेश ने बताया कि छोटा भाई शिवकुमार (25) सोमवार की दोपहर को खेत से चारा लेकर पैदल घर आ रहा था।
तभी रास्ते में वह सूखे कुएं में गिर गया। आसपास ग्रामीणों ने देखा तो उसे रस्सी के सहारे बाहर निकाला। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर प्रयागराज रेफर कर दिया। जहां मंगलवार की शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक चार भाईयों में तीसरे नंबर का था। उसके चार पुत्र हैं। पत्नी रामरती का रो-रोकर हाल बेहाल है।