संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Thu, 30 Nov 2023 11:40 PM IST
चित्रकूट। शहर के मंदाकिनी नदी के पुल घाट किनारे दो दिन से गायब व्यापारी का शव पानी में उतराता मिला। शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला लगता है, मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं दिख रहे।
शहर के प्रयागराज मार्ग निवासी अनिल केसरवानी ने बताया कि उसका पुत्र शिवम केसरवानी (25) मंगलवार को इलेक्ट्रिक कांटा की दुकान में मोबाइल रखकर घर जाने की बात कहकर चला गया था। देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजन परेशान रहे। खोजबीन करने के बाद कुछ पता न चलने पर रात को ही कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई।
गुरुवार सुबह लगभग दस बजे मंदाकिनी नदी में शव मिलने की सूचना मिली। अज्ञात युवक के शव मिलने की जानकारी पर शिवम के रिश्तेदार व परिजन भी पहुंचे। परिजनों ने कपड़ों व चेहरे से शिवम की शिनाख्त की। जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी अजीत पांडेय ने बताया कि परिजनों ने किसी तरह का शक जाहिर नहीं किया है। प्रथमदृष्टया खुदकुशी करने का मामला लगता है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद सही जानकारी होगी।