संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Thu, 30 Nov 2023 11:37 PM IST
चित्रकूट। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिले में 184 जोड़ों ने एक दूसरे को जीवन साथी चुना। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के बीच वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ 183 जोड़ों को सात फेरे लिए।।एक जोड़े का निकाह कराया गया। सभी ने फूलों की वर्षा कर वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
गुरुवार को रामायण मेला परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सांसद आरके सिंह पटेल ने सरकार की योजना का बखान किया। भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंसा है कि लोगों की शादी में खर्चा कम हो।
इस मौके पर डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, रामनगर गंगाधर मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, सीडीओ अमृतपाल कौर, समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र भदौरिया आदि मौजूद रहे।