चित्रकूट। जिले में लगभग पांच हजार लोग राशन कार्ड बनवाने और यूनिट बढ़वाने को लेकर विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। विभागीय अधिकारी व कर्मचारी यह कहकर टरकाते हैं कि अभी सत्यापन चल रहा है जनवरी माह में आना।
चार नवंबर से राशन कार्ड के सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। जिसमें जिला पूर्ति विभाग के साथ गांव के सचिवों व नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी सहित नगर पंचायत अधिकारियोंं से कहा गया है कि यदि किसी ने नियमों के विपरीत राशन कार्ड बनवा लिया है।
उसकी जानकारी दें जबकि राशन कार्ड बनवाने के लिए कई ग्रामीण जिला पूर्ति कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। उनका आरोप है कि कई लोग शासन के नियमों को दरकिनार कर तथ्यों को छिपाकर राशन कार्ड बनवा लिए हंै जबकि पात्रों को राशन कार्ड नहीं दिया जा रहा है। राशन कार्ड में छूटे नामों को चढ़ाने का कार्य भी नहीं किया जा रहा है।
पहाड़ी कस्बा निवासी रामजनम ने बताया कि चार माह से राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया है। अभी तक नहीं बनाया। कलवारा बुजुर्ग गांव के शिवमूरत ने बताया कि पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड बनवाने के लिए एक साल पहले आवेदन किया था। आज तक राशन कार्ड नहीं बनाए गए। पहाड़ी बुजुर्ग गांव के नंगू राम ने बताया कि एक यूनिट राशन कार्ड में नाम चढ़वाने के लिए तीन माह पहले आवेदन किया था। अभी तक राशन कार्ड नहीं बनाए गए।
– जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि लगभग पांच हजार आवेदन लंबित हैं लेकिन सत्यापन के बाद ही आगे की कार्रवाई हो सकेगी। सत्यापन में मृतकों व अपात्रों के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं। साथ ही पात्रों को जोड़ा जा रहा है। इसके लिए ब्लाॅक स्तर पर टीम गठित की गई है। डीएम कार्यालय से एसडीएम व बीडीओ के अलावा शहरी क्षेत्र में ईओ को पत्र जारी कर टीमों द्वारा सत्यापन कराया जा रहा है। यह कार्य फिलहाल 31 दिसंबर तक चलेगा।