चित्रकूट। क्रेशर में मजदूरी करने वाले युवक की महोबा में सदिग्धहालात में मौत हो गई। पत्नी शव लेकर कपसेठी चित्रकूट स्थित घर आई तो परिजनों ने उस पर ही एक युवक के साथ मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस महिला को पूछताछ के लिए कोतवाली लेकर गई।
सदर कोतवाली अंतर्गत कपसेठी विकास नगर निवासी होरीलाल पटेल ने बताया कि उसका छोटा भाई हरिश्चंद्र सिंह पटेल (30) बांदा के बबेरू तहसील के भभुआ निवासी ट्रक चालक राजेंद्र तिवारी के साथ एक महीने पहले कबरई स्थित क्रेशर में मजदूरी के लिए गया था। गुरुवार की रात्रि को उसकी वहीं पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
पत्नी शकुंतला देवी ने बताया कि वह भी कबरई में ही रहती थी। इसकी जानकारी हुई तो शव को कपसेठी स्थित घर ले आई। बताया कि मिर्गी के चक्कर आने के बाद पति की मौत हो गई है। मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि शकुंतला ने ही साजिश कर उसके भाई की हत्या कर दी है। इसके बाद खुद को बचाने के लिए यह नाटक किया गया है। मृतक के शरीर में कई चोट के निशान हैं।
सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पत्नी को पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई। मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा था। उसके दो पुत्रियां हैं। कोतवाल अजीत पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
मृतक हरिशचंद्र का पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण की सही जानकारी नहीं हो सकी है। मृतक का बिसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है।