संवाद न्यूज एजेंसी
बरुआसागर। बहन को रेलवे स्टेशन छोड़कर घर लौट रहा बाइक सवार युवक पीपे के पुल के पास से लापता हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश में बेतवा नदी में गोताखोरों को उतारा लेकिन, कहीं कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस अफसरों का कहना है कि युवक की तलाश की जा रही है।
उज्यान गांव निवासी अंशुल 19 पुत्र अतर सिंह बहन को झांसी रेलवे स्टेशन छोड़कर वापस लौट रहा था। बेतवा नदी पर बने पीपे के पुल के पास उसकी परिजनों से बात हुई। कुछ देर में उसने घर पहुंचने की बात कही लेकिन, काफी देर तक घर में न पहुंचने पर परिजनों ने दोबारा फोन किया। अंशुल का कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने पुलिस को बताया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे देखे तब पीपा पुल के पास वह नजर आया। उसके पीछे कार सवार भी दिखे लेकिन, इसके बाद अंशुल का पता नहीं चला। पुलिस ने बेतवा नदी में गोताखोरों से तलाश कराई। बाइक नदी से बरामद हो गई। युवक का पता नहीं चल सका। थाना प्रभारी परमेंद्र सिंह के मुताबिक युवक की तलाश की जा रही है।