Spread the love


ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने ई-कवच पोर्टल पर कार्य न करने वाली आशाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करें। वह शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर रहे थे।

डीएम ने विभागीय अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने के निर्देश देते हुए कहा कि संस्थागत प्रसव की प्रगति बढ़ाने के लिए प्रयास करें। उन्होंने एनसीडी के तहत डायबिटीज और हाईपरटेंशन की स्क्रीनिंग बढ़ाने और ई-कवच पर रजिस्ट्रेशन की प्रगति में सुधार करने के लिए कहा। आभा आईडी जनरेट करने पर जोर दिया। आयुष्मान भारत योजना के तहत गोद लिए गए गांवों को केंद्र बिंदु बनाकर कार्रवाई करें। नियमित टीकाकरण के अंतर्गत क्षेत्रीय कर्मचारियों की निगरानी कर शत-प्रतिशत करें। उन्हें पर्याप्त लॉजिस्टिक उपलब्ध कराएं। जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो सके। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इम्तियाज अहमद, सीएमएस डॉ. राजेंद्र प्रसाद व डॉ. मीनाक्षी सिंह, डीपीएम डॉ. रजिया फिरोज समेत अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *