संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sat, 02 Dec 2023 12:18 AM IST
चित्रकूट। जिले में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा के लिए जिले में 35 केंद्र बनाने के लिए प्रस्तावित किए गए हैं। जिसमें से 15 केंद्रों से आपत्तियां आईं हैं। कुछ परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक कर देने पर आपत्ति की गई हैं । कुल परीक्षार्थी 24125 हैं जिसमें हाईस्कूल 14,177, इंटरमीडिए 9,948 हैं।
कुछ केंद्रों में जगह कम होने के बाद भी परीक्षार्थियों की संख्या अधिक कर देने सहित अन्य समस्याओं को लेकर आपत्तियां की गईं हैं। पंडित पुुरुषोत्तम द्विवेदी इंटर कालेज मऊ के प्रधानाचार्य दिनेश भार्गव ने बताया कि उनके केंद्र पर लगभग एक हजार परीक्षार्थियों का सेंटर रहता था जबकि इस बार अधिक परीक्षार्थियों की संख्या कर दी गई है। जिसको लेकर उन्होंने आपत्ति की है।
जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा के लिए जिले में 35 प्रस्तावित केंद्र बनाए गए है। इनसे 30 नवंबर तक आपत्तियां मांगी गई थी। जिसमें से लगभग 15 आपत्तियां हैं। जिनको केंद्र बनाया नहीं गया था। उन्होंने भी आपित्त की है। इनका निस्तारण जल्द कराया जाएगा।