Spread the love


संवाद न्यूज एजेंसी

मोंठ। बंगाल से आया किन्नर तांत्रिक पिछले कई महीने से महिला वेश में छिपकर रह रहा था। तंत्र विद्या के सहारे गुप्त धन दिलाने का झांसा देकर दर्जनों लोगों से लाखों रुपये हड़प लिए। शुक्रवार को उसकी पोल खुल गई। मामला पुलिस तक जा पहुंचा। पुलिस आरोपी तांत्रिक को पकड़कर थाने ले आई। पूछताछ में उसकी असलियत उजागर हो गई। थाने में ही उसके महिला न होकर किन्नर होने की बात मालूम चला। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

बमरौली गांव के नई बस्ती इलाके में शुक्रवार दोपहर महिला तांत्रिक के घर पर शोर शराबा कर रही थी। उसका कहना था कि तांत्रिक महिला ने उससे रुपये लिए हैं। विवाद बढ़ने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। थोड़ी देर में मोंठ पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस दोनों को लेकर थाने पहुंची। महिला तांत्रिक के मकान मालिक को भी बुलाया गया। जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तब महिला तांत्रिक का खेल उजागर हो गया। मोहल्ले के कई लोग सामने आ गए जिन्होंने बताया कि महिला तांत्रिक ने छिपा हुआ धन निकालकर देने का लालच देकर लाखों रुपये वसूले हैं ले चुकी है। हंगामा करने वाली महिला ने उसके किन्नर होने की भी पोल खोल दी। उसने बताया कि तांत्रिक महिला नहीं बल्कि किन्नर है। आरोपी तांत्रिक ने खुद को बंगाल का रहने वाला बताया हुआ है। उसके पास गुप्त धन निकालने की शक्ति है। एक रात में सोने-चांदी से भरा कलश खोज निकाल सकती है। उसे अपनी सिद्ध शक्ति से मालूम चला कि इस इलाके में सोने-चांदी से भरे 45 कलश छिपे हैं। कई लोग उसकी बातों में आ गए। मंत्र पूजन के एवज में उसने लाखों रुपये वसूल लिए। रोजाना दर्जनों लोग चढ़ावा चढ़ाने भी आने लगे लेकिन, एक महिला अपना रुपया वापस मांग रही थी। यह पैसा वापस न करने पर ही दोनों के बीच विवाद हो गया और उसकी पोल खुल गई। पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी के तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। पूछताछ की जा रही है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *