मौत का सही कारण जानने के लिए चिकित्सकीय पैनल में कराया गया पोस्टमार्टम
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर-जखौरा। संदिग्ध परिस्थिति में अचेतावस्था में युवती को उसके परिजन जिला अस्पताल लेकर आए। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम बख्तर निवासी पूनम (20) को बृहस्पतिवार को उसके परिजन संदिग्ध परिस्थिति में अचेतावस्था में जिला अस्पताल लेकर आए। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर मृतका के भाई विक्की यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार को अचानक से पूनम के सिर और पेट दर्द करने लगा और वह अचेत हो गई थी। आनन फानन में वह लोग उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर आए। यहां इलाज के दौरान पूनम की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका तीन बहन-एक भाई में सबसे छोटी थी। भाई ने मौत का कारण पेट व सिर दर्द के चलते होना बताया है। वहीं मौत का सही कारण जानने के लिए दो चिकित्सकों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया।