एक हजार वर्गमीटर में होगा निर्माण, शासन ने दी सहमति
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बुंदेलखंड में भी कई दफा प्राकृतिक आपदा तबाही मचा चुकी है। भारी बरसात के चलते जब बांधों से पानी छोड़ा जाता है तो नदियां उफन जाती हैं और कई इलाके जलमग्न हो जाते हैं। ऐसे हालातों से तत्काल निपटा जा सके इसके लिए शासन ने झांसी में डिजॉस्टर रिस्पॉंस सेंटर बनाने का फैसला किया है। पैरा मेडिकल कालेज के पास सेंटर का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए एक हजार वर्गमीटर जमीन चिह्नित कर ली गई है और शासन की ओर से भी इसकी सहमति दे दी गई है। पहले शासन स्तर से सेंटर की स्थापना के लिए कलक्ट्रेट या कमिश्नरी के आसपास जमीन मांगी गई थी। लेकिन यहां कहीं उपलब्ध ही नहीं हो सकी थी।
डिजॉस्टर रिस्पॉंस सेंटर में यह होगा
झांसी। डिजॉस्टर रिस्पॉंस सेंटर में सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं अन्य केंद्रों व एजेंसियों से समन्वय स्थापित करने के लिए संचार केंद्र बनाए जाएंगे। इसके अलावा इसमें प्रशिक्षण केंद्र भी होगा, जिसमें आपदा की स्थिति में राहत व बचाव कार्य के तरीके बताए जाएंगे। साथ ही इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर व सामुदायिक सहभागिता केंद्र भी बनाए जाएंगे। सेंटर में आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाने, खोज व बचाव के उपकरणों की भी व्यवस्था होगी। सेंटर के जरिये आपदा से निपटने के लिए स्थानीय विशेषज्ञाें से भी समन्वय बनाया जाएगा। बता दें कि बुंंदेलखंड दैवी आपदाग्रस्त इलाका माना जाता है, ऐसे में यह सेंटर यहां उपयोगी साबित होगा।
जमीन का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। इसका लाभ पूरे बुंदेलखंड को मिलेगा। आपदा की स्थिति में राहत और बचाव कार्य तेजी से संचालित किए जा सकेंगे। – वरुण कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)