संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। पं. दीनदयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में बुधवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए। बुधवार को झांसी, देवीपाटन मंडल, सहारनपुर और मेरठ की टीम ने अपनी प्रतिद्वंदी टीमों को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बृहस्पतिवार को प्रतियोगिता में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ. रोहित पांडेय ने किया। पहला मुकाबला देवीपाटन मंडल और आगरा के बीच हुआ। जिसमें देवीपाटन मंडल की टीम 27-12 से विजेता रही। दूसरा मुकाबला सहारनपुर मंडल और मुरादाबाद के बीच हुआ, जिसमें सहारनपुर ने 22-9 से मैच जीता। वहीं तीसरा मुकाबला मेरठ मंडल और वाराणसी के बीच हुआ, जिसमें मेरठ ने 35-22 से विजयी रही। झांसी मंडल और मिर्जापुर मंडल की बीच हुए मुकाबले में झांसी की टीम ने 20-3 अंक से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
निर्णायक मंडल में प्रेम सिंह यादव, शामली के संदीप कुमार, वाराणसी के सत्य प्रकाश, प्रशांत सिंह, अमित यादव, गाजीपुर के राजेश कुमार यादव और कानपुर के राेहित जायसवाल और धर्मेंद्र पाल रहे। इस अवसर पर रोहित चौधरी, राहुल चौधरी, राजेश कुमार सोनकर, सुनील कुमार, सुषमा कुमारी, देवी प्रसाद दीक्षित, आकिब अहमद, विकास वेंदया, विजय यादव, रिंकू सिंह परिहार, अशोक ओझा, राजा खान, विकास उपाध्याय उपस्थित रहे। संचालन और आभार आरएसओ सुरेश बोनकर ने व्यक्त किया।