– राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मद से कराया जाएगा निर्माण
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। झांसी में बारिश में होने वाली जलभराव की समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मद से नगर निगम शहर में 22 नालों का निर्माण कराएगा। नगर निगम केंद्र सरकार को इन नालों के निर्माण का प्रस्ताव भेज रहा है।
पठौरिया, मेहंदीबाग, आवास विकास समेत कई इलाकों में बरसात में घरों में पानी भर जाता है। हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से नगर निगम से नाला निर्माण संबंधी प्रस्ताव मांगा गया है। नगर निगम द्वारा 24.52 करोड़ से 22 नालों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इसमें वार्ड 53 और 15 में तीन-तीन, वार्ड 13, 31, 50 और 55 में दो-दो नाले बनाए जाएंगे। इसके अलावा वार्ड एक आठ, नौ, 18, 19, 20, 22, 24, 33, 46 में एक-एक नाले का निर्माण कराया जाएगा। इसमें वार्ड आठ में 1.3 किलोमीटर के नाले का निर्माण होगा। इस पर करीब 7.3 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं, वार्ड 24 में 1.75 करोड़ से 800 मीटर, वार्ड 50 में 80.50 लाख से 800 मीटर के नाले का निर्माण होगा। नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने बताया कि प्रस्ताव भेजा जा रहा है।