Spread the love


संवाद न्यूज एजेंसी

झांसी। रोडवेज की सभी एसी बसों का किराया शुक्रवार की रात 12 बजे के बाद से दस फीसदी कम कर दिया गया है। ऐसे में झांसी से उरई, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी जाने वाले यात्रियों को कम किराया देना होगा। इससे यात्रियाें को राहत होगी।

दरअसल, सर्दी के मौसम में यात्रियों की एसी बसों में कम आवाजाही को देखते हुए यूपी रोडवेज ने इस बार प्रयोग के तौर पर किराया कम करने का फैसला किया था। यह व्यवस्था 16 दिसंबर से प्रभावी हो गई है। बसों का किराया कम करने की वजह यात्रियों को एसी बसों के प्रति आकर्षित करना है, ताकि सर्दी के मौसम में एसी बसें खाली न चलें। झांसी से आठ जनरथ बसों का संचालन किया जाता है, जिसमें दो वाराणसी, एक लखनऊ और पांच कानपुर जाती हैं। इनमें घटा हुआ किराया स्वत: ही रात 12 बजे के बाद ईटीएम मशीन में अपडेट हो जाएगा। वहीं, सभी कर्मचारियों को नए किराये के हिसाब से ही टिकट काटने के आदेश जारी किए गए हैं। उधर, एसएम संतोष कुमार के मुताबिक मुख्यालय के आदेश पर किराया कम किया गया है, इससे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। वहीं, परिचालकों को मशीन के हिसाब से ही किराया लेने की हिदायत दी गई है।

अब इतना लगेगा किराया

गंतव्य पहले अब

झांसी से उरई 243 222

झांसी से कानपुर 480 439

झांसी से लखनऊ 650 598

झांसी से प्रयागराज 854 779

झांसी से वाराणसी 1093 996



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *