पहाडी (चित्रकूट)। कस्बे के पालेश्वर नाथ इंटर काॅलेज परिसर में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता हुईं। सब जूनियर बालक वर्ग 800 मीटर दौड़ में सुफल प्रथम व बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में अमृतलाल प्रथम रहे।
मुख्य अतिथि कालेज के प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र सिंह व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अखंड प्रताप यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सब जूनियर बालक वर्ग 800 मी. दौड़ में सुफल प्रथम पुरूषोत्तम द्वितीय, जूनियर बालक वर्ग 200 मी. दौड में अखिले प्रथम, अर्जित द्वितीय, सीनियर बालक वर्ग में 200 मी. में आलोक सिंह प्रथम, शिवदत्त द्वितीय, जूनियर बालिका वर्ग 200 मी. दौड़ में खुशी तिवारी प्रथम, रोशन द्वितीय, जूनियर बालक वर्ग 400 मी. दौड़ में मोनू प्रथम रहे।
प्रिंस कुमार द्वितीय, सीनियर बालक वर्ग 400 मी. दौड़ में अमृतलाल प्रथम, शिवदत्त द्वितीय, बालिका सब जूनियर ऊंची कूद में अंशिका देवी प्रथम, चन्द्र रेखा द्वितीय, बालिका सब जूनियर लंबी कूद में अंशिका देवी प्रथम, शिवानी द्वितीय, जूनियर बालिका लम्बी कूद में खुशी तिवारी प्रथम, खुशी गौतम द्वितीय, सीनियर बालिका लंबी कूद में रोशनी प्रथम, गुड़िया देवी द्वितीय, जूनियर बालिका ऊंची कूद में प्रिन्सेज प्रथम, उर्मिला द्वितीय, सीनियर बालिका ऊंची कूद रोशनी प्रथम रहीं।