एसडीएम की रिपोर्ट और आपत्तियों के बाद सूची हुई फाइनल
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। शनिवार को डीआईओएस द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद को 67 परीक्षा केंद्रों की सूची फाइनल कर प्रेषित कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी की गई 63 केंद्रों की सूची में से चार परीक्षा केंद्रों को हटा दिया गया, जबकि आठ परीक्षा केंद्र जोड़े गए हैं। ऐसे में इस बार बोर्ड परीक्षा 67 केंद्रों पर कराई जाएगी।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र तय हो चुके हैं। परिषद द्वारा 63 परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी की गई थी, जिसपर आपत्तियां मांगी गई थीं। एसडीएम के विद्यालयों के भौतिक निरीक्षण और 50 आपत्तियों के निस्तारण के बाद कुल 67 परीक्षा केंद्रों पर जिला समिति ने सहमति जताकर मुहर लगाई है।
जिला परिषद इंटर कॉलेज, बीएचईएल और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गुरसराय को जर्जर भवन के कारण, सरस्वती ज्ञान मंदिर हाईस्कूल रक्सा और राजकीय हाईस्कूल बुढ़पुरा को भौतिक संसाधन उपलब्ध न होने के कारण परीक्षा केंद्रों की सूची से बाहर किया गया।
वहीं श्री गुरुनानक खालसा इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, लोकमान्य तिलक कन्या इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज, दयाल पब्लिक इंटर कॉलेज, न्यू सरस्वती विलेज कॉन्वेंट इंटर कॉलेज बिजौली, श्री ब्रह्मानंद सरस्वती वैदिक इंटर कॉलेज, स्यावरी, श्री छक्कीलाल गेढ़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय टोड़ीफतेहपुर को जोड़ा गया है।
डीआईओएस राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिला समिति की सहमति सूची परिषद को भेज दी गई है।
ये हैं आंकड़े
-हाईस्कूल के परीक्षार्थी : 24489
-इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी : 22044
-कुल केंद्र : 67, इनमें 10 राजकीय विद्यालय, 39 अशासकीय सहायता प्राप्त, दो जिला पंचायत एवं विद्युत परिषद से सहायता प्राप्त, 16 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं।