चित्रकूट। पयर्टन नगरी खजुराहो में शनिवार को हाॅलीवुड और वाॅलीवुड के कलाकारों के बीच खजुराहो इंटनेशनल फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ। इससे पहले भगवान मतंगेश्वर मंदिर से निकली शोभायात्रा में मैहर बैंड, बुंदेली ढिमरहाई और दिवारी नृत्य से कलाकारों ने ऐसी समा बांधी कि सड़क पर लोगों का मजमा लग गया। चित्रकूट की साक्षी सिंह के श्रीदेवी की याद में गाये मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़िया हैं के गाने और नृत्य से फेस्टिवल की शुरुआत हुई।
दिवंगत फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी को समर्पित इस फेस्टिवल का शुभारंभ दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित फिल्म अभिनेत्री आशा पारेख और हास्य अभिनेता असरानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शनिवार से 22 दिसंबर तक चलने वाले नौवें खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत फिल्मी कलाकार आरिफ शहडोली के नेतृत्व में निकली शोभायात्रा से हुआ। लगभग एक घंटे की इस शोभायात्रा के पाहिल वाटिका तक पहुंचने के दौरान बुंदेलखंडी व देश की अन्य संस्कृति की झलक दिखी।
चित्रकूट की साक्षी सिंह के श्रीदेवी की याद में गाये मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़िया हैं के गाने और नृत्य से फेस्टिवल की शुरुआत हुई। ग्वालियर की संगीता देवी ने कथक वंदना और बांदा के रमेश पाल की टीम ने दिवारी नृत्य प्रस्तुत किया। फेस्टिवल संयोजक राजा बुंदेला ने सात दिनों तक चलने वाले फेस्टिवल की रूपरेखा प्रस्तुत कर देश-विदेश से आए संत महंतों आ्रैर फिल्मी कलाकारों व मेहमानों का स्वागत किया।
मंच पर चित्रकूट के साधु-संतों ने फिल्म अभिनेत्री आशा पारेख को भारत गौरव सम्मान से नवाजा। भोपाल के गिरिजाशंकर अग्रवाल को साहित्य पुरस्कार व महोबा के विनोद पुरवार को समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने पर बुंदेलखंड गौरव का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में पहले दिन फ्रांस की अभिनेत्री मैरियाना बार्गो, ब्रिटेन के जेम्स, सुष्मिता मुखर्जी, रेखा खान, विजय कश्यप (तेनाली राम), पंकज धीर (कर्ण), संत मदन गोपाल दास, निर्वाणी अखाड़ा के महंत सत्यप्रकाशदास, मत्तगजेंद्रनाथ स्वामी मंदिर के प्रधान पुजारी विपिन बिहारी तिवारी, बूड़े हनुमान मंदिर के महंत रामजी दास, राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया, नगर पालिका अध्यक्ष अरुण अवस्थी, बुंदेलखंड प्रभारी अजीत सिंह, जानकीशरण गुप्ता, अंकित पहारिया, आदि मौजूद रहे।