Spread the love


मऊ (चित्रकूट)। थाना क्षेत्र के छिवलहा गांव के पास हाईवे पर बारात के दौरान डीजे की धुन में डांस कर रहे बराती को ट्रक ने रौंद दिया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। बरातियों ने ट्रक को रोका व चालक को पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। उधर, लहूलुहान बराती को सीएचसी में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर रिपोर्ट दर्ज की है।

मऊ थाना क्षेत्र के कालूराम का पुरवा निवासी अमर सिंह के बेटे सोनू की बारात छिवलहा में रहने वाले जयप्रकाश सिंह के घर आई थी। शनिवार की रात बरात जनवासे से द्वारचार के लिए जा रही थी। डीजे की धुन में बराती डांस कर रहे थे। हाईवे पर बरात निकलते समय प्रयागराज से रायबरेली की ओर जा रहा ट्रक भी गुजरा।

अचानक डांस कर रहा कालूराम का पुरवा निवासी धर्मेंद्र सिंह (35) ट्रक के पहिया के नीचे आ गया। हादसे के बाद बारातियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन घायल धर्मेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ में ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई संगमलाल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने गांव के बाहर शव का अंतिम संस्कार किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *