Spread the love


अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। झांसी-दतिया के बीच तीसरी लाइन के लिए कराए जा रहे यार्ड रिमाॅडलिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते पिछले छह दिन से निरस्त चल रही गतिमान एक्सप्रेस, झांसी-लखनऊ इंटरसिटी, झांसी-कानपुर इंटरसिटी समेत कुल 28 सवारी गाड़ियां सोमवार से बहाल हो जाएंगी। इन गाड़ियों के निरस्त होने से दैनिक यात्रियों को खासी परेशानी हो रही थी। खास तौर से कानपुर, उरई, इटावा, लखनऊ के बीच नियमित सफर करने वाले रेल यात्री काफी परेशान थे। अब इन गाड़ियों के बहाल होने से उनको राहत मिली है।

झांसी स्टेशन में रिमॉडलिंग के काम की वजह से 28 महत्वपूर्ण सवारी गाड़ियां 11 दिसंबर से निरस्त कर दी गई थीं। इनमें झांसी-आगरा इंटरसिटी (11901), आगरा-झांसी इंटरसिटी (11902), झांसी-इटावा इंटरसिटी (11903), इटावा-झांसी एक्सप्रेस (11904), झांसी-आगरा एक्सप्रेस (11807), आगरा-झांसी एक्सप्रेस (11808), झांसी-कानपुर एक्सप्रेस (01814), कानपुर-झांसी एक्सप्रेस 901814), झांसी-लखनऊ इंटरसिटी (11109), लखनऊ-झांसी (11110) शामिल थीं। इनके अलावा झांसी से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस (12049/12050), झांसी-लखनऊ स्पेशल (01823/01824) समेत अन्य गाड़ियां भी निरस्त कर दी गई थीं। रेल अफसरों का कहना है कि रविवार को यार्ड रिमाॅडलिंग का काम पूरा हो गया। इस वजह से यह सभी निरस्त गाड़ियां सोमवार से अपने तयशुदा समय से चलेंगी। गतिमान एक्सप्रेस के बहाल होने से दिल्ली जाने वाले नियमित यात्रियों को राहत मिली। झांसी से दिल्ली जाने वालों में यह ट्रेन सर्वाधिक लोकप्रिय है। वहीं, ग्वालियर बरौनी मेल समेत 21 गाड़ियों को बदले रास्ते से आगे भेजा जा रहा था। यह गाड़ियां भी अपने पुराने रास्ते से अब चलेंगी। नए साल की छुट्टियों से पहले इन गाड़ियों के बहाल होने से दैनिक यात्रियों को भी राहत मिली। जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह के मुताबिक यह सभी गाड़ियां पूर्व की तरह अब नियमित चलेंगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *