Spread the love


– आगामी 20 जनवरी से कराई जा सकती हैं प्रतियोगिताएं

संवाद न्यूज एजेंसी

झांसी। राजकीय पॉलिटेक्निक में हर साल की तरह इस साल भी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई जानी हैं। इसके लिए बजट भी प्रस्तावित किया गया है। उधर, राजकीय पॉलिटेक्निक के खेल मैदान को झांसी विकास प्राधिकरण ने कन्वेंशन सेंटर बनाने के लिए ले लिया है। अब ये प्रतियोगिताएं आयोजित कैसे होंगी, इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

हर वर्ष पॉलिटेक्निक की खेल प्रतियोगिता इस मैदान में हो जाती थीं, लेकिन इस बार विभाग को खुद मैदान ढूंढना पड़ेगा। दरअसल, पॉलिटेक्निक वार्षिक खेलकूद में दौड़ प्रतियोगिता, लंबी कूद, ऊंची कूद, बैडमिटंन, वालीबॉल, टेबल टेनिस, गोला फेंक, भाला फेंक आदि प्रतियोगिताएं होंगी। इसके लिए बड़े मैदान की आवश्यकता पड़ती है, चूंकि जेडीए ने आधा मैदान कन्वेंशन के लिए ले लिया है। इससे इनका मैदान छोटा पड़ गया है।

अब संस्थान प्रतियोगिता के लिए बड़े मैदान की तलाश कर रहा है। उधर, प्रधानाचार्य एलएस यादव के अनुसार पॉलिटेक्निक का जो मैदान है उसकी माप कराई जाएगी अगर मानक के अनुसार होगा तो उसमें खेल कराएं जाएंगे। अन्यथा कहीं और मैदान देखा जाएगा। आगामी 20 जनवरी के बाद कॉलेज प्रशासन प्रतियोगिताएं कराने की कवायद कर रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *