अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। रक्सा के डगरवाह गांव के पास हाइवे पर बने गोविंद ढाबे में खाना खाने के दौरान बीडीसी सदस्य संतोष यादव का गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज के साथ मारपीट होने लगी। आक्रोशित युवकों ने ढाबे के बाहर खड़ी बीडीसी सदस्य की बाइक में आग लगा दी। कुछ देर बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। डगरवाह गांव से बीडीसी सदस्य संतोष यादव अपने दोस्त के साथ शनिवार देर-रात गोविंद ढाबे पर खाना खाने गए थे। उसी दौरान गांव के लखपत यादव एवं भागवत यादव भी पहुंच गए। वह लोग भी अपने दोस्तों के साथ खा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों पक्षों के लोग शराब के नशे में थे। किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा। गाली-गलौच होने के साथ ही मारपीट होने लगी। हंगामा होने पर ढाबे में अफरातफरी मच गई। उसी दौरान युवकों ने बीडीसी सदस्य संतोष की बाहर खड़ी बाइक में आग लगा दी। थोड़ी ही देर में बाइक धू-धूकर जलने लगी। सूचना मिलने पर रक्सा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया के मुताबिक दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।