Spread the love


संवाद न्यूज एजेंसी

झांसी। महानगर में अमृत मिशन योजना के प्रथम चरण का काम लगभग पूरा हो गया है। अब जल निगम अमृत मिशन के दूसरे चरण की तैयारी में जुट गया है। इसमें 157 करोड़ की लागत से उन इलाकों का सर्वे कराया गया है। जो नगर निगम के हाउसटैक्स के दायरे में वर्ष 2021 के बाद आए हैं। इनमें नंदनपुरा, गुमनावारा प्रथम व द्वितीय एवं मेडिकल कॉलेज का क्षेत्र है। इसकी विभाग द्वारा निविदा भी निकाली गई है। 15 जनवरी के बाद काम शुरू कराया जाएगा। जिसमें कुल 270 किलोमीटर पाइपलाइन डाली जाएगी। साथ ही चार ओवरहैड टैंक व चार भूतल जलाशय बनाए जाएंगे। काम पूरा होने के बाद इन क्षेत्राें के 69 हजार घरों को जून 2025 में कनेक्शन दिए जाएंगे। जिससे इन घरों तक शुद्ध नल से जल पहुंचेगा। उधर, अधिशासी अभियंता जलनिगम मुकेश पाल सिंह के मुताबिक निविदा निकाली गई है, जल्द काम शुरू कराया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *